
कोविड से रिकवर हुए लोगों पर क्या असर डाल रहा फॉग






सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है, ये मौसम कुछ लोगों के लिए खुशगवार होगा है तो कुछ के लिए चुनौतियों से भरा, खासकर कोरोना से रिकवर हुए लोगों के लिए। दिल्ली सहित सभी बड़े शहरों में प्रदूषण के कारण दिन-ब-दिन एयर क्वालिटी खराब होती जा रही है। ठंड में प्रदूषित हवा, धुएं और धुंध के साथ मिलकर फॉग बनता है, जो कई बीमारियों का कारण है। फॉग वैसे तो नॉर्मल लोगों के लिए ही मुसीबत होती है और ये मुसीबत पोस्ट कोविड मरीजों के लिए और भी बढ़ जाती है। कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई लोगों में सांस से संबंधित कई बीमारियां देखी जा रही हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स के अनुसार इन मरीजों को ठंड में होने वाले फॉग से किस तरह के कॉम्प्लीकेशन्स हो सकते हैं। पुणे के नोबल अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट (pulmonologist), वैभव पंढरकर के अनुसार जानते हैं पोस्ट कोविड मरीजों को किस तरह की एहतियात बरतने की जरूरत होगी …


