
ऐसा क्या हो गया कि पूर्व मंत्री भाटी अचानक जीएसएस पहुंचे, मचा हडक़ंप, एईएन मौके से हो गया फरार, देखे वीडियों






श्रीकोलायत। 25 मई को आये भारी बारिश एवं तूफान के करीब एक दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है। विभाग की उदासीनता से सरपंच एसोशिएशन श्रीकोलायत ने एईएन ऑफिस विधुत विभाग पर धरना दिया है एव तालाबंदी की है। अभी अचानक पूर्व मंत्री एवं कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिए है, भाटी के अचानक मौका स्थल पर पहुंचने से ग्रामीण एवं भारी तादाद में समर्थक जुटने लगे है। जिला प्रशासन के इस मसले पर हाथ पांव फूल गए है, विधुत विभाग एवं जिला प्रशासन का अमला बीकानेर से कोलायत के लिए रवाना हुए है, खबर मिलने तक थानाधिकारी बलवंत कुमार मय जाब्ते धरना स्थल पहुंचें है, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की जवाब तलबी जारी है।


