
ऐसा क्या हो गया कि बेनीवाल को रेलवे ट्रेक जाम करना पड़ा, बोले अब लड़ाई आर पार की होगी






बालोतरा। बजरी की दरें कम करने को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का 95 दिनों जारी धरना आज रेल की पटरियों पहुंचने के बाद अब मांगों पर सहमति नहीं बनने पर जोधपुर सीएम आवास कूच किया। बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ गाडिय़ों में रवाना हो गए है। हनुमान बेनीवाल के एक घंटे के अल्टीमेटम के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला, तो आरएलपी सुप्रीमों ने 7 बजे रेलवे की पटरियों की ओर कूच कर दिया। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक ट्रेन की पटरियों पर जा डटे। प्रशासन ने वार्ता करने के लिए ट्रैक पर पहुंचे तो 15 मिनट बाद ट्रैक छोडक़र अपने समर्थकों के साथ रैली स्थल पहुंच गए। मांगों पर सहमति नहीं बनने के बाद जोधपुर के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि बालोतरा में बजरी की दरें कम करने को लेकर आरएलपी का धरना डाक बंगला के आगे 95 दिनों से जारी है। जिस पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा गुरुवार को बालोतरा में स्थानीय भगत सिंह सभा स्थल पर महाआंदोलन का आयोजन किया गया। इस आंदोलन लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल 3:30बजे बालोतरा काफिले के साथ पहुंचे। इस दौरान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। हनुमान बेनीवाल ने 1 घंटे का प्रशासन को अल्टीमेट देते हुए कहा कि आप सरकार से बात कर लो नहीं तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तथा समस्त जनता के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद जब वार्ता विफल रही तो बेनीवाल ने कहा कि यदि प्रशासन हमारी मांगे मान लेता, तो हम इधर ही महा आंदोलन को खत्म कर देते। अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और बजरी की दरें कम करके ही हम दम लेंगे
इसके बाद बेनीवाल ने अपने हजारों संख्या मे समर्थकों के साथ रेलवे ट्रेक की तरफ कूच कर दिया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने बेनीवाल के साथ समझाइश की कोशिश की। इसके बाद ट्रैक से पुलिस व बालोतरा प्रशासन वार्ता के लिए लेकर गए। लेकिन धरना स्थल पर पहुंचे। मांगों पर सहमति नहीं बनने पर अपने समर्थकों के साथ जोधपुर कूच कर लिया।
कृषि क्लेम के नाम पर मिल रहा लॉलीपॉप-बेनीवाल
इससे पहले बेनीवाल ने कहा कि वहीं कृषि क्लेम को देखें तो केवल जनता को लॉलीपॉप ही दी जा रही है। जब-जब राजस्थान में जनता पर संकट हुआ तथा लोगों के साथ कुठाराघात हुआ है, तब तब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तथा हनुमान बेनीवाल लोगों के लिए रक्षक बंद कर खड़ा है। जब कुछ साल पहले मेरे पर जानलेवा हमला किया था, उसका भी परिणाम आज आप सभी के सामने हैं। 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चुनाव लड़ेगी और चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक पार्टी से हाथ नहीं मिलाएगी। केवल अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। राजस्थान के लोगों ने अभी मन में ठान लिया है और गहलोत को अब नीचे गिरा कर ही दम लेंगे। वहीं बजरी के ठेकेदार सरकार को खरीद रखी है। जब-जब सरकार में आपसी मतभेद हुए, तब-तब बाडेबंदी के लिए ठेकेदार की होटलों में रहते थे और सरकार उसके शरण में चुपचाप बैठी है।
बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार के पूर्व मंत्री और बायतू विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस की ऑपोजिट पार्टी है। उनको पता नहीं है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ती है, केवल मंत्री और विधायक अपने आप में लड़ाई झगड़े करते रहते हैं। हनुमान बेनीवाल केवल अपने दम पर चुनाव लड़ता है और लगातार अपने दम पर चुनाव लड़ेगा।


