
निरीक्षण में अधिकारी ने ऐसा क्या देखा कि शाला की जमकर की प्रशंसा, पढ़े पूरी खबर






खुलासा न्यूज बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिड-डे-मिल योजना के तहत प्रदेश की सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को खाद्यान्न कोम्बो पैकेट दिये जा रहे है। इनका निरीक्षण शुक्रवार को सहायक निदेशक ओमप्रकाश गोदारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर अचानक गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और कोम्बो पैकेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाला के प्रधानाध्यापक अनिल बोडा एवं समस्त स्टाफ उनके साथ था। निरीक्षण के दौरान शाला भी सूचारु रुप से संचालन हो रहा था। निरीक्षण के बाद गोदारा ने मिड-डे-मिड के संचालन बहुत ही अच्छा रहने पर प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी की जमकर सरहाना की तथा पूरे विद्यालय में सरकारी गाईड लाइन की पालना हो रही थी इस पर पूरे स्टाफ व प्रधानाध्यापक को धन्यवाद दिया।


