पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर आई ये खबर - Khulasa Online पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर आई ये खबर - Khulasa Online

पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर आई ये खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम तय होने के बाद अब पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा पर भी जल्द ही निर्णय होने वाला है। अप्रैल में होने वाली इस परीक्षा के लिए यह लगभग तय है कि पांचवीं कक्षा बोर्ड पैटर्न पर नहीं होगी और आठवीं बोर्ड पैटर्न पर ही होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने यह जानकारी दी है।स्वामी ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र यानी आठवीं कक्षा की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ही होगी। इसके लिए जल्द ही कार्यक्रम घोषित कर दिया जायेगा। यह भी तय है कि परीक्षा अप्रैल में आयोजित होगी। इस बार परीक्षा स्टूडेंट की स्वयं की स्कूल में होगी या फिर अन्यत्र स्कूल में सेंटर दिया जाएगा? यह अभी तय नहीं है। संभव है कि बच्चों को उनकी स्कूल में ही परीक्षा देने की छूट दे दी जाए, क्योंकि कोरोना के कारण बच्चों को दूसरी जगह दिक्कत हो सकती है।
परीक्षा तिथि अभी तय नहीं
निदेशक ने बताया कि अप्रैल में परीक्षा कब से होगी यह अभी तय नहीं है। इस संबंध में प्रस्ताव निदेशालय से तैयार करके सरकार को भेज दिए गए हैं। सरकार ही इस पर निर्णय करेगी। यह तय है कि परीक्षा अप्रैल में खत्म हो जाएगी, जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी।
तीसरी से पांचवीं लर्निंग लॉस परीक्षा
पिछले दस महीने में विद्यार्थियों को कोरोना के कारण जो नुकसान हुआ है, उसी को रिकॉल करने के लिए परीक्षा ली जाएगी। पांचवीं तक बच्चों की परीक्षा अलग तरह से होगी। यह व्यवस्था सरकारी स्कूलों में होगी, लेकिन प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा का आधार क्या रहेगा? यह भी अब तक तय नहीं है।
परीक्षा फार्म एक-दो दिन में
पांचवीं और आठवीं की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जल्द ही भरवाए जाएंगे। इसके लिए प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने शाला दर्पण को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। शाला दर्पण ही परीक्षा फार्म जारी करेगा। गुरुवार को शाला दर्पण अनुभाग ने प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को पांचवीं व आठवीं परीक्षा के फार्म भरवाने के लिए डाटा सही करने के निर्देश दिए थे। इन दोनों कक्षाओं के फार्म ऑनलाइन ही भरवाए जाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26