कोरोना को लेकर ये क्या बोल गये भाटी,बना चर्चा का विषय - Khulasa Online कोरोना को लेकर ये क्या बोल गये भाटी,बना चर्चा का विषय - Khulasa Online

कोरोना को लेकर ये क्या बोल गये भाटी,बना चर्चा का विषय

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देश-दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर हडकंप मचा है। भारत में वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है और राजस्थान में खतरा मंडरा रहा है। बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जहां सरकार वैक्सीनेशन को अनिवार्य करने का निर्णय ले रही है वहीं पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कोरोना का अजीबो-गरीब इलाज बता रहे हैं। भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके देवी सिंह भाटी का दावा है कि नींबू की दो बूंद से कोरोना चुटकी में भाग जाएगा। पूर्व मंत्री के मुताबिक एलोपैथी में कोविड-19 का कोई इलाज नहीं है। उसकी चपेट में आकर डॉक्टर तक जान गंवा चुके हैं, लेकिन औषधीय नुस्खे यानी आयुर्वेद पद्धति से बीमारी का इलाज संभव है। पूर्व मंत्री जोधपुर सर्किट हाउस में प्रेस से बात कर रहे थे। तब उन्होंने यह बातें कही। विशेषज्ञों के मुताबिक नींबू में विटामिन सी होता है, जो इम्युनिटी बढ़ाता है। अच्छी इम्युनिटी कोरोना से लडऩे में मददगार होती है, लेकिन सिर्फ नींबू कोरोना का इलाज नहीं है।
भीड़ जुटाने को लेकर मुख्यमंत्री पर कसा तंज
गौरतलब है कि राजस्थान में 12 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में महंगाई रोको रैली निकालने की तैयारी कर रही है। इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को समझना चाहिए कि कोरोना वायरस कितना खतरनाक है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में परमिशन नहीं दी गई तो राजस्थान में लोगों की जान लेने के लिए क्यों रैली कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26