Gold Silver

बीकानेर: पश्चिम विक्षोभ सक्रिय, मौसम विभाग के अनुसार…

बीकानेर. पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही बीकानेर संभाग में मौसम के करवट लेने के आसार बन रहे हैं। हालांकि सोमवार को तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट आगामी दिनों में भी जारी रहेगी, ऐसा अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राज्य में पश्चिम विक्षोभ आने के कारण 23 मई को आंधी तथा तेज हवाएं चलने की संभावना है, लेकिन इस विक्षोभ का असर बुधवार से शुक्रवार तक अधिक रहेगा। इस अवधि में बीकानेर संभाग में आंधी, तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। इस वजह से अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी हाेने की उम्मीद है। उधर, सोमवार को हल्की गर्द होने तथा तेज हवा चलने से अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। सुबह से ही सूर्य निकलने के साथ धूप में तीखापन महसूस हो रहा था, लेकिन बाद में हल्के सफेद बादल छा गए तथा गर्द आसमान को ढकने लगी। दोपहर के समय तेज हवा लू का अहसास करा रही थी। रविवार को अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं सोमवार को मामूली गिरावट के साथ यह तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब आगामी तीन-चार दिनों में तापमान और कम होने की संभावना है।

Join Whatsapp 26