4.18 लाख ने दी परीक्षा, सामान्य वर्ग में 65 फीसदी अंक वालों को मिल सकता है कॉलेज - Khulasa Online 4.18 लाख ने दी परीक्षा, सामान्य वर्ग में 65 फीसदी अंक वालों को मिल सकता है कॉलेज - Khulasa Online

4.18 लाख ने दी परीक्षा, सामान्य वर्ग में 65 फीसदी अंक वालों को मिल सकता है कॉलेज

बीकानेर। राज्य के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 21 मई को हुई पीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए 4.18 लाख अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जून के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। नोडल एजेंसी गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से पीटीईटी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। आंसर-की युनिर्वसिटी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। सही उत्तर को पीले रंग से हाईलाइट किया गया है। कुल अभ्यर्थी और सीटाें की गणना के हिसाब से एक सीट पर औसत तीन अभ्यर्थियाें के बीच कंपटीशन रहेगा। यानी सामान्य वर्ग में करीब 65 प्रतिशत अंक लाने वाले काे काॅलेज मिलने की संभावना है। नोडल अधिकारी डॉ.नरेंद्र पानेरी ने बताया कि किसी प्रश्न पर आपत्ति होने पर अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद जून महीने में परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। नोडल एजेंसी की ओर से इस बार परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को क्वेश्चन बुकलेट साथ में ले जाने की अनुमति दी गई थी। ताकि अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर खुद मूल्यांकन कर गलत उत्तर को चैलेंज कर सकें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26