
फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, ठंडी हवा का असर, 5 जिलों में बारिश की संभावना







खुलासा न्यूज, बीकानेर। मौसम केन्द्र जयपुर के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में दो दिन से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जो अब पास हो रहा है। इसके कारण बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में तेज हवा चल रही है। जयपुर, अलवर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ में 20 से 25 किलोमीटर की स्पीड से डस्ट विंड और सरफेस विंड चल रही है। उन्होंने बताया कि इन हवाओं का असर 24 घंटों तक बना रहेगा।
मौसम में बदलाव का यह दौर आने वाले 48 घंटों तक जारी रह सकता है। आने वाले दो दिन में राजस्थान के उत्तर-पूर्व के चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर जिलों में बारिश हो सकती है।

