
बुधवार का दिन फांसी का रहा तीसरी फांसी: फड़बाजार में युवक ने लगाई फांसी






बीकानेर। शहर में बुधवार सुबह से ही फांसी की खबरों से आमजन मानिकस परेशान हो गया उसका कारण फड़बाजार में जिसने फांसी खाई है उससे पहले दो जनों ने अपनी मौत को गले लगा चुके है। गंगाशहर में एक विवाहिता ने फांसी लगाई तो वहीं नयाशहर में युवक ने फांसी लगाई तो अभी अभी कोटगेट थाना इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर। खबर लिख्ेा जाने तक कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फांसी से उतारा जा रहा था। कोटगेट थाने के एएसआई कुलदीप यादव से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सूरज मोदी उर्फ सूर्य पुत्र लक्ष्मीनारायण है।


