थानाधिकारियो की तबादला सूची पर उठाए कांस्टेबल ने सवाल कहा राजनैतिक हस्तक्षेप से प्रेरित हैं तबादला सूची, एसपी और कांस्टेबल के बीच तनातनी - Khulasa Online थानाधिकारियो की तबादला सूची पर उठाए कांस्टेबल ने सवाल कहा राजनैतिक हस्तक्षेप से प्रेरित हैं तबादला सूची, एसपी और कांस्टेबल के बीच तनातनी - Khulasa Online

थानाधिकारियो की तबादला सूची पर उठाए कांस्टेबल ने सवाल कहा राजनैतिक हस्तक्षेप से प्रेरित हैं तबादला सूची, एसपी और कांस्टेबल के बीच तनातनी

सिरोही। सिरोही एसपी द्वारा दो दिन पहले जारी की गई थानाधिकारियो की तबादला सूची पर उनके ही अधीनस्थ एक पुलिसकर्मी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये तबदले राजनीति से प्रेरित हैं। पुलिसकर्मी ने कहा कि की परीक्षा पास कर बनने वाले अधिकारीयों पर राजनेता इतने हावी हैं कि राजनेताओं की मनमर्जी से जिले के थानों में थानाधिकारी लगाए जा रहे हैं। कांस्टेबल यही नहीं रुका उसने कहा कि जिस पुलिस निरीक्षक के विरूद्ध विभागीय जांच, जिसे पुलीसिया भाषा में च्च्डीज्ज् कहते हैं, उस पुलिस निरीक्षक को नियमानुसार फिल्ड पोस्टिंग नहीं दी जा सकती। लेकिन राजनेताओं के दबाव में आकर सिरोही एसपी ने ऐसे ही एक पुलिस निरीक्षक को थानाधिकारी बना कर पोस्टिंग दे दी। पुलिसकर्मी ने कहा कि जिनके ऊपर पहले से भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं, जिसकी जांच चल रही हो, उसे किसी थाने की कमान सौंपी जाएगी तो भ्रष्टाचार कम होने की बजाए और बढ़ेगा। हालांकि पुलिस कर्मी ने किसी भी राजनेता का नाम तो उजागर नहीं किया पर उसने इशारो ही इशारों में जिले के एक बड़े राजनेता को भी कटघरे में जरूर खड़ा कर दिया हैं। पुलिसकर्मी ने बताया कि जब उसने अनादरा थानाधिकारी के तबादले को लेकर एसपी मैडम को मैसेज किया तो एसपी ने फोन कर उसे प्रताडि़त करते हुए कहा कि एक कांस्टेबल की इतनी हैसियत नहीं कि वो किसी थानाधिकारी की शिफारिश करें। साथ ही उसे टर्मिनेट करने की भी धमकी दी। जिससे आहत होकर पुलिसकर्मी ने अपना त्याग पत्र एसपी को भेज दिया। लेकिन एसपी ने उसके त्याग पत्र को स्वीकार नहीं किया और उसे सस्पेंड कर दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26