
आज इन जिलों में होगी अत्यधिक भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी







जयपुर। विदाई से पहले मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बीच मौसम केंद्र जयपुर ने कुछ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आज बांसवाड़ा, डुंगरपुर और प्रतापढ़ में अत्यधित भारी बारिश हो सकती है। इन तीनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर और जालौर में अतिभारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट और बांरा, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, कोटा, राजसमंद और बाड़मेर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोटा में तेज हवा संग मूसलाधार बारिश हुई। चम्बल के कैचमेंट एरिया में मूसलाधार बारिश से कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर 7598 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कोटा में पिछले 24 घंटे में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले के सुकेत की पाटली नदी में पानी की आवक शुरू हो गई। मध्यप्रदेश में हो रही तेज बारिश की वजह से ताकली बांध के सभी 13 गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है। झालावाड़ के डग व चौमहला में 150 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ के भीमसागर बांध के दो गेट खोलकर 33 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। मिश्रोली क्षेत्र में राजगढ़ बांध के दो गेट खोले गए। छापी बांध के 2 गेट खोलकर 2791 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। गागरीन बांध भरने के बाद चादर चलने लगी। चंवली बांध में पानी की जोरदार आवक हो रही है। यह अभी करीब तीन मीटर खाली है।
