कुछ देर की बारिश में ही भर गया पानी
बीकानेर। शनिवार शाम को हुई बारिश के बाद शहर में एक बार फिर कई जगह पर जलभराव की समस्या का सामना आमजन को करना पड़ा। वहीं अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं होने से पहले ही रानी बाजार अंडर ब्रिज में जलभराव की समस्या सामने आने लग गई है। महज कुछ देर हुई बारिश के बाद अंडर ब्रिज में पानी भर गया। हालंकि इसे अभी तक चालु नहीं किया गया था, लेकिन लोगों ने इसके एकतरफ से आवाजाही शुरू कर दी है। ऐसे में एक तरफ पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शहर के कई और निचले इलाकों में भी देर रात तक जलभराव की समस्या रही। मौसम केन्द्र के अनुसार बीकानेर शहर में रात साढ़े आठ बजे तक 18.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। रिमझिम का दौर रुक-रुक कर रात में भी जारी रहा। इससे तापमान में भी काफी गिरावट आई। लोगों को उमस भरी गर्मी से भी कुछ हद तक निजात मिली।