नहरबंदी के कारण 70 दिन के लिए पानी की होगी मुश्किल

नहरबंदी के कारण 70 दिन के लिए पानी की होगी मुश्किल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग के आम लोगों को सिंचाई और पीने के पानी को लेकर करीब दो माह तक मुश्किल हो सकती है। अगले साल में 70 दिन के लिए होने वाली नहरबंदी के कारण यह परेशानी होगी।
सिंचाई विभाग 70 दिन की नहरबंदी करने को लेकर तैयारी में जुटा है। इस दौरान नहर की मरम्मत होगी। नहरबंदी का फॉर्मूला पिछले साल का ही अपनाया जाएगा। शुरू के 40 दिन नहर से पीने का पानी मिलेगा, सिंचाई का नहीं मिलेगा और अंतिम 30 दिन नहर से किसी भी जलाशय जलस्रोत को पानी नहीं दिया जाएगा। अंत के 30 दिन पानी नहीं देने से पीने के पानी की दिक्कत होना तय है।वहीं पूरे 70 दिन सिंचाई के लिए परेशानी होगी। नहर बंदी को लेकर इंदिरा गांधी नहर अभियंता और जलदाय विभाग के अभियंताओं के बीच पूरा खाका तैयार हो गया है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के अधीन आने वाली करीब सवा सौ किलोमीटर इंदिरा गांधी नहर पूरी तरह से जर्जर है और एक दशक से इसकी मरम्मत की मांग उठ रही थी। केंद्र और राज्य सरकार ने आपस में मिलकर राशि का इंतजाम कर नहरबंदी के लिए पिछले 3 साल से तैयारी हो रही थी, लेकिन पंजाब में समय से टेंडर ना होने की वजह से 2 साल से मरम्मत लंबित है।जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने बताया कि इस साल पुराने वाले फार्मूले के आधार पर ही नहरबंदी होगी और फिर नहर की मरम्मत शुरू होगी। जानकारी के अनुसार साल, 2021 में नहरबंदी 25 मार्च से शुरू होगी जून के दूसरे सप्ताह तक चलेगी। 2020 में ही नहरबंदी होनी थी, लेकिन कोरोना महामरी फैलने के कारण यह नहीं हो सकी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |