नहर में बंधा लगाकर पानी चोरी किया, किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नहर में बंधा लगाकर पानी चोरी किया, किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बीकानेर। नहर में बंधा लगाकर पानी चोरी करने का मामला बज्जू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला कनिष्ठ अभियंता इगानप सुनिल चौधरी ने किसान किशनाराम व बुधराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि 11 फरवरी को चक 1 टीपीएसएम तेजपूरा सब माईनर के काश्तकारों द्वारा रात्रि को नहर से पानी चोरी की सूचना दी। जिसमें बताया कि किशनाराम पुत्र बीरबलराम व बुधराम पुत्र बीरबलराम द्वारा नहर में बंधा लगाकर पानी चोरी किया। पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट पर किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल तुलसीराम को सौंपी गई है।