Gold Silver

चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़े, नकदी व लाखों के आभूषण किये पार

चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़े, नकदी व लाखों के आभूषण किये पार
बीकानेर।  शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में समता नगर निवासी अशोक अग्रवाल ने बीछवाल पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 11 फरवरी को ससुर की मृत्यु होने पर वह परिवार सहित मुक्तसर पंजाब गया था। 12 फरवरी को दोपहर करीब एक बजे उसके रिश्तेदार विकास बंसल का फोन आया कि आपके मकान के ताले टूटे हुए दिख रहे है, चोरी हो गई लगती है। इस पर परिवादी ने अपने पड़ोसियों को सूचना दी। तब पड़ोस में वी.एस.गिल के मकान में पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। जिसमें दिखाई दिया कि दोपहर बारह बजे के आसपास दो लोग दीवार फांद कर परिवादी के घर में घुसे जो कि काले रंग की मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए थे। दोनों व्यक्तियों ने घर व कमरों के दरवाजों पर लगे ताले तोड़े और अंदर आलमारी के ताले तोड़कर उसके अंदर रखी नकदी व लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गये। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर वापस उसी मोटरसाईकिल पर सवार होकर वहां से भाग गए। परिवादी ने बताया कि वह 12 फरवरी को अपने घर पहुंचा और घर के अंदर सामान चेक किया तो पता चला कि घर में रखी हुई गोदरेज की आलमारी का ताला तोड़कर चोर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। चोरी हुए सामान में सोने के दो लॉकेट, एक पेंडेट सेट व कानों के झुमके, एक सोने का सेट बड़ा, चार सोने की अंगूठी, चार जोड़ी टॉप्स, कान का कोका सेट, कुल सोना 82 ग्राम, चांदी की दो पायल पत्नी की, चांदी की दो पायल बेटी की, चांदी के पांच सिक्के, चांदी के चार सिक्के, बेटी के पर्स से 25 हजार रुपए नकदी, बेटी के शगुन लिफाफे में राशि 21 हजार रुपए, पत्नी की पर्स से अनुमानित आठ हजार रुपए चोर चोरी कर ले गए। परिवादी अशोक अग्रवाल ने बताया कि यहां दो मकानों के ताले टूटे है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी में एक मकान के भी चोरों ने ताले तोड़े, लेकिन वह मकान पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है, मकान मालिक बाहर रहते है, ऐसे में मकान में कोई कीमती सामान नहीं था। वही चोर बाद में उसके मकान के ताले तोड़ते है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर यहां से निकल जाते है।

Join Whatsapp 26