
बीकानेर: आज से कटौती बंद, बीछवाल और शोभासर जलाशयों में आया पानी






बीकानेर। आखिरकार 26 दिन बाद गुरुवार से शहर में चल रही पेयजल कटाैती बंद हाे जाएगी क्याेंकि बीछवाल और शाेभासर जलाशय में नहर का पानी देर रात तक पहुंच गया। कंवरसेन लिफ्ट के एक पंपिंग स्टेशन में तकनीकी खामी के कारण रात तक पानी आया वरना दाेनाें ही जलाशय में एक साथ दाेपहर तक पानी आ जाता। शुरू के तीन से चार घंटे गंदे पानी काे एक्सेप में छाेड़ा गया। 4 मई से हरिके बैराज से राजस्थान काे पानी मिलना बंद हुआ था। 11 मई से पीएचईडी ने एक दिन छाेड़कर पेयजल कटाैती शुरू की थी।
बीछवाल में साढ़े छह मीटर भराव क्षमता के बदले साढ़े सात मीटर पानी भर दिया था। कमाेबेस यही स्थिति शाेभासर जलाशय की थी। ऊपर से माैसम मेहरबान। पिछली बार हुई खामियाें से इस बार प्रशासन ने भी सबक लिया ताे नहरबंदी लाेगाें काे ज्यादा नहीं अखरी और अब बुधवार की रात तक पानी पहुंच गया। दाेनाें ही जलाशयाें में करीब एक से सवा मीटर पानी और बचा है। जिससे दाे से तीन दिन की सप्लाई हाे सकेगी। अब पानी आ गया ताे पूरे पश्चिमी राजस्थान ने राहत महसूस की। मंगलवार काे ही पानी राजीव गांधी लिफ्ट में छाेड़ा गया जाे जाेधपुर पहुंच जाएगा। इससे पहले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जाेधपुर, नागाैर, सीकर, झुंझुनूं तक पानी पहुंच गया। गुरुवार तक बाड़मेर और जैसलमेर पानी पहुंचेगा। जैसलमेर सबसे अंत में आरडी 1458 से पानी जाता है। ऐसे में नहरबंदी खत्म हाेने और 10 जिलाें तक पानी पहुंचने से पश्चिमी राजस्थान की दाे कराेड़ जनता काे राहत मिली है।


