जयपुर में पानी-पानी, बीकानेर अभी भी सूखा, किसान परेशान, मौसम विभाग ने कहा- बारिश का आंकड़ा सुधर जाएगा - Khulasa Online जयपुर में पानी-पानी, बीकानेर अभी भी सूखा, किसान परेशान, मौसम विभाग ने कहा- बारिश का आंकड़ा सुधर जाएगा - Khulasa Online

जयपुर में पानी-पानी, बीकानेर अभी भी सूखा, किसान परेशान, मौसम विभाग ने कहा- बारिश का आंकड़ा सुधर जाएगा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयपुर में सोमवार सुबह 5 बजे से 10 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। 5 घंटे में करीब 40MM पानी गिरा। एमआई रोड से लेकर अजमेर रोड 200 फीट बाइपास तक पानी भर गया। शहर के सीकर बाइपास, ब्रह्मपुरी, जलमहल रोड, चांदी की टकसाल समेत चारदीवारी के बाजारों में डेढ़ फीट तक पानी भर गया। इसने नगर निगम और जेडीए के दावों की पोल खोल दी।अजमेर रोड हीरापुरा पावर हाउस से वैशाली नगर चूंगी तक बारिश का पानी भर गया। इससे 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। हीरापुरा के पास 200 फीट पुलिया, भांकरोटा पुलिया के नीचे घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया। इस कारण कई वाहन बीच में ही फंस गए। सुबह जब लोग घरों से दफ्तर के लिए निकले तो उन्हें यातायात जाम और रोड पर भरे पानी से परेशानी उठानी पड़ी। फोटोज में देखिए जयपुर में बारिश के बाद की स्थिति।

करतापुरा पुलिया पर पानी ओवरफ्लो, यातायात बंद

हर बार की तरह इस बार भी करतापुरा नाले पर बनी रपट (पुलिया) पर पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगा। इस मार्ग पर यातायात संचालन बंद हो गया। करीब 4 साल पहले इसी नाले पर आयुष गर्ग नाम का युवक अपनी कार सहित बह गया था। साल 2020 में भी एक युवती यहां से कार निकालने के दौरान फंस गई थी, लेकिन उसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया था।

जयपुर में पानी-पानी, बीकानेर अभी भी सूखा, किसान परेशान, मौसम विभाग ने कहा- बारिश का आंकड़ा सुधर जाएगा
जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान में बारिश हो रही है और बीकनेर के लोग मूसलाधार बारिश का इंतजार ही कर रहे हैं। किसान परेशान है। मौसम विभाग ने कहा आगामी दिनों में बारिश होगी जिससे बारिश का आंकड़ा सुधर जाएगा।

 

बीकानेर में किसान परेशान

बीकानेर में बारिश कम होने से एक बार फिर किसान के चेहरे पर तनाव नजर आ रहा है। किसानों ने बारानी खेतों में फसल की बुवाई कर दी लेकिन वहां कुछ भी होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।किसान बताते हैं  कि प्रति बीघा करीब दो हजार रुपए खर्च करके बुवाई की है लेकिन कुछ भी उम्मीद नहीं है। वहीं नहरी क्षेत्र में पानी होने के बावजूद किसान को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26