बीकानेर सहित राजस्थान के इन जिलों में आधी बारिश की चेतावनी

बीकानेर सहित राजस्थान के इन जिलों में आधी बारिश की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान के मौसम में बदलाव हुआ है। जयपुर, राजसमंद, अलवर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में सोमवार सुबह बादल छाए रहे। वहीं, रात में गर्मी तेज का असर देखने को मिला। कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
इधर, मौसम केन्द्र जयपुर ने सोमवार से प्रदेश में हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्र्टबेंस एक्टिव होने की संभावना जताई है। इसका प्रभाव मंगलवार को भी राज्य में देखने को मिलेगा।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में एक्टिव हुआ है। इसके प्रभाव जोधपुर और बीकानेर संभाग में देखने को मिल सकता है। इन एरिया में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में इस सिस्टम के असर से बारिश व एक-दो स्थानों पर आंधी चलने की आशंका है।
पांच संभागों के 15 जिलों में बारिश की संभावना
जोधपुर संभाग- जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर
बीकानेर संभाग- गंगानगर और हनुमानगढ़
जयपुर संभाग- सीकर, जयपुर, अलवर
अजमेर संभाग- नागौर, अजमेर और टोंक
कोटा संभाग- बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा
जयपुर में पिछले कुछ दिनों से सुबह हल्के बादल छा रहे हैं।
जयपुर में पिछले कुछ दिनों से सुबह हल्के बादल छा रहे हैं।
शर्मा ने बताया कि 15 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि 16 मार्च की शाम से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य में एक्टिव होगा। ये सिस्टम थोड़ा प्रभावशाली होगा। इसके असर से राज्य में वापस थंडर स्टॉर्म गतिविधियों शुरू होगी, जिसका असर 18-19 मार्च तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल सकता है।
3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा रात का पारा
राजस्थान में मौसम में हुए इस बदलाव का असर तापमान पर देखने को मिला। उदयपुर, जयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, चित्तौडग़ढ़, बीकानेर और चूरू में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, जिससे यहां गर्मी बढ़ गई। रात का सबसे ज्यादा तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस बीकानेर और बाड़मेर जिले में रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |