भारत में कोरोना महामारी एक बार फिर पलटवार कर रही है, केन्द्र ने राज्यों को किया अलर्ट - Khulasa Online भारत में कोरोना महामारी एक बार फिर पलटवार कर रही है, केन्द्र ने राज्यों को किया अलर्ट - Khulasa Online

भारत में कोरोना महामारी एक बार फिर पलटवार कर रही है, केन्द्र ने राज्यों को किया अलर्ट

नई दिल्ली। क्या भारत में कोरोना महामारी एक बार फिर पलटवार करने जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में भारत में कोरोना के 524 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या 113 दिनों के बाद इस स्तर पर पहुंची है। इससे पहले नवंबर 2022 में एक दिन में 500 से अधिक मामले दर्ज हुए थे। देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 3,618 हो गई है।
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी या गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढक़र 5,30,781 हो गई है। रविवार को केरल में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 4,46,90,492 हो गया है। बता दें, भारत में कोरोना की शुरुआत केरल से हुई थी। चीन से लौटे छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस बीच, केंद्र ने शनिवार को कुछ राज्यों में कोविड-19 पॉजिटिविटी दर में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26