Gold Silver

हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पर दर्ज हैं 10 मुकदमें, डबल मर्डर प्रकरण में जमानत पर

– नोखा पुलिस की कार्रवाई

– आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर परिवादी पर जानलेवा हमला कर की थी मारपीट

– आरोपी मोहनसिंह वर्ष 2020 में नोखा में गाड़ी में दो व्यक्तियों को जिंदा जलाकर हत्या के प्रकरण में जमानत पर है

– आरोपी मोहनसिंह के विरुद्ध पूर्व में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में 10 मुकदमें दर्ज है

– इस मामले में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार जले भिजवाया जा चुका है

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी मोहनसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहनसिंह वर्ष 2020 में नोखा में गाड़ी में दो व्यक्तियों को जिंदा जलाकर हत्या के मामले में अभी जमानत पर है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में 10 मुकदमें दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

दरअसल, 25 फरवरी 2023 को रेवन्तसिंह पुत्र लिछमणसिंह जाति राजपूत निवासी बीकासर ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी थी कि 24 फरवरी 2023 को सुबह करीबन 10 बजे मैं भंवरसिंह पुत्र लालसिंह के घर गया हुआ था। मैं व भंवरसिंह दोनों कमरे में सो रहे थे तो इतने सुरेन्द्रसिंह, छोटू उर्फ नरेन्द्रसिंह पुत्रगण कुम्भसिंह, मोहनसिंह पुत्र जगमालसिंह, विक्रमसिंह पुत्र लिछमणसिंह, शिवसिंह पुत्र जसवन्तसिंह, नरपतसिंह जाति राजपूत निवासीगण नोखा गांव हाथों में लाठी, सरिये लेकर मारपीट करने की तैयारी के साथ एक राय होकर जबरन घर में घुस आये तथा कहने लगे कि हमें शराब पीनी हैं (चुपचाप) पैसे दे दो। मैंने कहा मेरे पास रुपये नहीं हैं तो सभी ने कहा देखते हैं व सुरेन्द्रसिंह ने जान से मारने की नियत से सरिये की सिर पर मारी जिससे मेरा सिर फट गया व खुन आने लग गया। मोहनसिंह व छोटू ने सरिये से मेरे दोनों पैरों की नली में घुसा दिये व सभी धङाधङ मारने लग गये मेरे हाथों व पैरों व पीठ पर चोटें मारी। पास में बैठे भंवरसिंह व हल्ला सुनकर आये महेन्द्रसिंह पुत्र विजयसिंह ने मुझे छुड़ाया। उसके बाद मुझे बागड़ी अस्पताल नोखा लेकर आये। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित अनुसंधान कर आरोपियों की तलाश की तथा दो आरोपी सुरेन्द्रसिंह पुत्र कुम्भसिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी नोखा गांव, छोटूसिंह उर्फ नरेन्द्रसिंह पुत्र कुम्भसिंह जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी नोखा गांव को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया दिया गया। प्रकरण में आरोपी मोहनसिंह घटना के बाद से ही गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। आज पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में एक माह से अधिक समय से वांछित चल रहे आरोपी मोहनसिंह दस्तयाब कर पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26