कैंपर गाड़ी के आगे-पीछे लोहे के गाटर व शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर आवारागर्दी करते दो युवक गिरफ्तार - Khulasa Online कैंपर गाड़ी के आगे-पीछे लोहे के गाटर व शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर आवारागर्दी करते दो युवक गिरफ्तार - Khulasa Online

कैंपर गाड़ी के आगे-पीछे लोहे के गाटर व शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर आवारागर्दी करते दो युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कैंपर गाड़ी के आगे-पीछे लोहे के गाटर व शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर आवारागर्दी करते दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दरअसल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल कुमार व सीओ भवानी सिंह ईंदा के निकट सुपरविजन में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना क्षेत्र में आवारागर्दी करने वाले व आपराधिक पृष्ठभूमि के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर नोखा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गाटर लगी व ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आवारागर्दी कर लोगों के साथ अनावश्यक झगड़ा करने की शिकायत मिली। जिस पर 26 मार्च को विराट हिन्दू चेतना रैली के दौरान नोखा में लोहे के गाटर व ब्लैक फिल्म लगी बोलेरो कैंपर गाड़ी को एमवी एक्ट के तहत जब्त की गई व आवारागर्दी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें नोखा वार्ड नं.30 निवासी रामकिशन पुत्र मोटाराम व नोखा वार्ड नं.29 निवासी मनीष पुत्र भैराराम को गिरफ्तार किया। उक्त गैर सायलान अपने अन्य साथियों के साथ आपराधिक प्रवृति के व हिस्ट्रीशीटर की बोलेरो कैंपर गाड़ी के आगे पीछे गाटर लगाकर ब्लैक फिल्म लगाकर आवारादर्गी करते हैं तथा लोगों के साथ अनावश्यक झगड़ा करते है। जिसके अन्य साथियों के चिन्हित कर पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है जिनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि वाहनों के आगे-पीछे लोहे के गाटर लगाकर, शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर व नियम विरुद्ध वाहन को मोडिफाई करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26