विश्व हृदय दिवस पर आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर से निकली वॉकिंग मैराथन, देखें वीडियो - Khulasa Online विश्व हृदय दिवस पर आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर से निकली वॉकिंग मैराथन, देखें वीडियो - Khulasa Online

विश्व हृदय दिवस पर आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर से निकली वॉकिंग मैराथन, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विश्व हृदय दिवस पर शुक्रवार को सादुलगंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर की ओर से वॉकिंग मैराथन का आयोजन किया गया। बीकानेर में पहली बार हृदय दिवस पर निकली रैली में बच्चों, युवाओं व वृद्धजनों ने उत्साह से हिस्सा लिया तथा दिल की सुरक्षा के लिए नियमित व्यायाम करने, पैदल चलने व दिल की बीमारी की रोकथाम के लिए नियमित चौकअप करवाने का संकल्प लिया।

आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर परिसर में हुए समारोह में पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अबरार पंवार, सरदार पटेल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.बी.के.गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.धनपत कोचर, डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लोकेश गुप्ता, उपचार संस्था के अध्यक्ष डॉ.गौरव गोम्बर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा, आर.एस.वी.स्कूल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष स्वामी, पर्यावरण विद् प्रोफेसर श्याम सुन्दर ज्याणी, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, सुरेन्द्र जी धारणिया, अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के सेवा निष्ठ श्रावक सुशील बैद ने दिल आकृति के गुब्बारे उड़ाकर व हरी झंडी दिखाकर वॉकिंग मैराथन को रवाना किया। इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी भी उपस्थित थे। वॉकिंग मैराथन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सर्किल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, रविन्द्र रंगमंच, पब्लिक पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर संपन्न हुई।

आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के चेयरमैन एवं कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.बी.एल.स्वामी के नेतृत्व में निकली वॉकिंग मैराथन में बैनर, पर्दे व नारों के माध्यम से अपने दिल के बारे में अधिकाधिक जाने, इसको सुरक्षित रखने के लिए व्यायाम व भ्रमण करने ÓÓआपका दिल दिन रात आपके लिए दौड़ता है, आज आप अपने दिल के लिए दौड़ें’, भारत को हृदय रोग मुक्त बनाएं, यूज हार्ट टू बीट हार्ट, वॉकिंग टूगैदर फॉर स्ट्रोंगर हार्ट, हृदय को मजबूत करने लिए दौड़ें’ सहित अनेक स्लोग्न के बैनर लिए हुए विद्यार्थी, युवक-युवतियां व वृद्धजन चल रहे थे। अनेक लोगों ने सेल्फी पाईंट पर अपनी फोटों खिंचवाई ।

वॉकिंग मैराथन में आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के डायरेक्टर डॉ. दुर्गा स्वामी, विन्सम इंटरनेशनल स्कूल एवं एच.डी.स्वामी क्लासेज सहित विभिन्न सामाजिक, मेडिकल व स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग रहा। विन्सम इंटरनेशनल स्कूल के करीब 500 से अधिक विद्यार्थियों के साथ एच.डी.स्वामी क्लासेज के युवा, विभिन्न सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अतिथियों ने बदलते खान पान, करोना से असर के बाद होने वाली कार्डिक बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित व्यायाम व करने, फास्ट फूड, जंक फूड का इस्तेमाल नहीं करने, घर का बना खाना खाने का सुझाव दिया। आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के चेयरमैन एवं कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.बी.एल.स्वामी ने आयोजन के महत्व को उजागर करते हुए दिल की बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं।

अतिथियों का स्मृति चिन्ह से सम्मान मेडिकल प्रेक्टिशनर सोसायटी के सचिव अरुण तुनगरिया, डॉ. दुर्गा स्वामी, डॉ.ओ.पी.स्वामी, डॉ.हरमीत, डॉ.सतीश कच्छावा, डॉ.मंजू कच्छावा, डॉ. अभिताभ सुथार, डॉ.दिनेश अग्रवाल, डॉ.मुरली स्वामी, डॉ. मदन लाल गौड, डॉ.के.वी. चौधरी, डॉ.नितिन, डॉ.शिशराम स्वामी व डॉ. निधि शर्मा आदि ने किया। हृदय रोगी नंद लाल ने भी विचार व्यक्त किए ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26