बीकानेर: छत की शटरिंग में काम आने वाले आठ चैनल लेकर फरार हुआ ऑटो चालक - Khulasa Online बीकानेर: छत की शटरिंग में काम आने वाले आठ चैनल लेकर फरार हुआ ऑटो चालक - Khulasa Online

बीकानेर: छत की शटरिंग में काम आने वाले आठ चैनल लेकर फरार हुआ ऑटो चालक

बीकानेर: छत की शटरिंग में काम आने वाले आठ चैनल लेकर फरार हुआ ऑटो चालक

बीकानेर। सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक (एसए सबी) से एक अज्ञात ऑटो चालक छत की शटरिंग में काम आने वाले आठ चैनल लेकर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट संबंधित ठेकेदार विकास कुमार पुत्र मोहन लाल जाटव ने व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज करवाई है। इसी एसएसबी हॉस्पिटल में करीब डेढ़ साल पहले एक लग्जरी कार में आए बदमाशों ने सिटी स्कैन मशीन और मुख्य दरवाजे के कांच तोड़ डाले थे। अब एसएसबी में चैनल चोरी होने की घटना ने पुलिस की भागदौड़ को और बढ़ा दिया है। असल में पीबीएम हॉस्पिटल की सिक्युरिटी व्यवस्था लंबे अर्से से भगवान भरोसे चल रही है। यहां लगे कैमरे पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता। हालांकि पुलिस ने एसएसबी में हुई चोरी की इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन पुलिस को कोई खास उपलब्धि हाथ नहीं लगी है। ऐसा नहीं है कि पीबीएम और एसएसबी में कैमरे नहीं है। लेकिन हैरानी इस बात की है कि इन कैमरों की मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26