वाह रे निगम:करोड़ों का बजट पास,लेकिन रंगमंच का किराया अब तक जमा नहीं - Khulasa Online वाह रे निगम:करोड़ों का बजट पास,लेकिन रंगमंच का किराया अब तक जमा नहीं - Khulasa Online

वाह रे निगम:करोड़ों का बजट पास,लेकिन रंगमंच का किराया अब तक जमा नहीं

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के विकास के लिये तो नगर निगम ने रविन्द्र रंगमंच में करोड़ों रूपये का बजट भी पास कर लिया। लेकिन इससे आर्थिक मंदी की मार झेल रहे नगर विकास न्यास का बजट लडख़ड़ा गया है। सूत्रों से मिली जानक ारी के अनुसार बजट सत्र के लिये नगर निगम की सभा के लिये न्यास में आई फाइल आज भी भोलाराम के जीव की तरह अटकी पड़ी है। इसको लेकर न तो निगम गंभीरता दिखा रहा है और न ही न्यास के जिम्मेदार। बताया जा रहा है कि अभी भी इस प्रकरण का निस्तारण नहीं हुआ है। जबकि न्यास के सामने अपने कार्मिकों के वेेतन के भी लाले पड़ रहे है। गौरतलब रहे कि 8 फरवरी को यह बजट सभा हुई थी।ऐसी भी सूचना आ रही है कि विभागीय लेनदेन के चलते अभी तक भुगतान नहीं जमा हुआ है। अगर लेनदेन भी बकाया है तो उसकी पत्रावली भी नहीं हुई है कि आखिर किस मद में इस भुगतान को दिखाया जाएं।
आमजन को नहीं है ऐसी सुविधा
जानकार बताते है कि अगर रविन्द्र रंगमंच या न्यास की ओर से संचालित किसी भी प्रकार के भवन की बुकिंग के लिये अग्रिम भुगतान करना पड़ता है और बिना भुगतान उसे प्रवेश तक नहीं करने दिया जाता है। वहीं कांग्रेस की सरकार में भाजपा के बोर्ड द्वारा इस तरह बजट सत्र की सभा करने के 21 दिनों के बाद भी अब तक रंगमंच का किराया जमा न होना भी न्यास गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सामान्य तौर पर इतना लगता है किराया
न्यास के तय किराया की बात करें तो सुबह से दोपहर तीन बजे तक किसी प्रकार की बैठक के लिये बीस हजार रूपये किराया तय किया गया है। वहीं इसमें 3600 रूपये बतौर टेक्स और करीब आठ हजार रूपये बिजली व अन्य खर्च तय किये हुए है। इसके अलावा भी कुछ राशि अलग मदों के लिये भी तय है। ऐसे में नगर निगम की ओर से तीस हजार से ज्यादा का भुगतान नगर विकास न्यास को करना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26