
आरएसवी के विद्यार्थियों ने फहराया परचम,प्रश्नोत्तरी में मारी बाजी



खुलासा न्यूज,बीकानेर। विज्ञान यानि विशिष्ट ज्ञान। ज्ञान की किसी भी शाखा में विशिष्ट अध्ययन को विज्ञान की संज्ञा दी जा सकती है। विज्ञान एक सर्वव्यापक शब्द है। इसे किसी भी सीमा में नहीं बांधा जा सकता है। ये उद्गार बीछवाल स्थित भाकृअनुप केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान के निदेशक डॉ पी एल सरोज ने संस्थान की ओर से आयोजित प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत अवसर पर कहे। इस प्रतियोगिता में करणी नगर स्थित स्वामी आर एन सी सैक स्कूल के तीन मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों हर्षित सुथार प्रथम,सुनील कुमार द्वितीय,अजय सुथार तृतीय स्थान पर रहे। शाला की उप प्राचार्य बिन्दु विश्नोई ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा काल में शिक्षा नवाचार व नई शिक्षा नीति का समावेश करते हुए हम भविष्य में देश के लिये वैज्ञानिक दें सकेंगे। आरएसवी गु्रप के सीईओ आदित्य स्वामी और सीएमडी सुभाष स्वामी ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी।

