बीकानेर / जोशी के ऑलराउडर प्रदर्शन से वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन ने जीती क्रिकेट की जंग - Khulasa Online बीकानेर / जोशी के ऑलराउडर प्रदर्शन से वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन ने जीती क्रिकेट की जंग - Khulasa Online

बीकानेर / जोशी के ऑलराउडर प्रदर्शन से वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन ने जीती क्रिकेट की जंग

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में चल रहे पत्रकार खेलकूद सप्ताह का शनिवार को समापन हुआ। पूगल रोड स्थित किसन गार्डन में क्रिकेट का फाइनल मुकाबला वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन और अम्बालाल माथुर इलेवन में मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन ने निर्धारित 16 ओवर में 103 रन बनाएं। टीम में दिनेश जोशी ने 33,मुकेश रामावत ने 25,प्रक ाश ने 12,कुशाल सिंह ने आठ रनों का योगदान दिया। वहीं संजय स्वामी ने दो,दशरथ रामावत,गिरीश श्रीमाली ने एक-एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अम्बालाल माथुर टीम ने संघर्ष करते हुए अच्छी शुरूआत की। लेकिन टीम सात विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी। इस तरह वीरेन्द्र सक्सेना एकादश ने 13 रनों से खिताबी जीत दर्ज की। टीम की ओर से राजेश ओझा ने 1 6,सुमित व्यास ने 14,गिरीश श्रीमाली ने 22 और हर्षित बिस्सा ने 12 रन बनाएं। तो दिनेश जोशी ने शानदार गेदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाएं। जोशी के ऑलराउडर प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द फाइनल घोषित किया गया। इसके अलावा मुकेश रामावत ने दो,नितिन स्वामी,हेमन्त रावत ने एक-एक विकेट लिया। आशाराम शर्मा,अश्वनी श्रीमाली,शंकर सारस्वत,शोएब कादरी ने शानदार क्षेत्ररक्षण कर सभी का मन मोहा। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि फाइनल मुकाबले में बतौर अतिथि नगर निगम के उपमहापौर राजेन्द्र पंवार और भाजपा के महामंत्री मोहन सुराणा व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा रहे। मैच ऑफ द फाइनल दिनेश जोशी रहे। जिन्होंने 33 रन बनाएं और तीन विकेट लिये। बिस्सा ने बताया कि 12 जनवरी को पारितोषिक वितरण समारोह होगा। आयोजन में के कुमार आहुजा,पवन भोजक,बलदेव रंगा ने सराहनीय योगदान दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26