
बीकानेर/ हिस्ट्रीशीटर भानीड़ा के घर थानेदार को चारे में क्या मिला ? , जानिए पूरा मामला



खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। हिस्ट्रीशीटर भानीड़ा उर्फ भानीनाथ अपने तीन साथियों के साथ पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ जांच प्रारंभ कर दी है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण आज भानीड़ा के बताए अनुसार उसके घर पहुंचे और यहां चारे में छुपाई हुई पिस्टल बरामद की। मामले में थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके साथ ही भानीनाथ उर्फ भानीड़ा पर 42 वां केस दर्ज हो गया है।

