विराट कवि सम्मेलन व बीकानेर गौरव सम्मान कार्यक्रम एक को, पोस्टर का विमोचन हुआ - Khulasa Online विराट कवि सम्मेलन व बीकानेर गौरव सम्मान कार्यक्रम एक को, पोस्टर का विमोचन हुआ - Khulasa Online

विराट कवि सम्मेलन व बीकानेर गौरव सम्मान कार्यक्रम एक को, पोस्टर का विमोचन हुआ

बीकानेर. एक मई रविवार को 534 वें नगर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय धरणीधर प्रांगण में विराट कवि सम्मेलन एवं बीकानेर गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति से जुड़े मनोज कल्ला ने बताया कि एक मई को एक दिवसीय नगर स्थापना महोत्सव मनाया जाएगा। शाम 6.15 बजे विराट कवि सम्मेलन होगा जिसमें देश के ख्यातनाम कवि हरीश हिंदुस्तानी काव्य पाठ करेंगेएइसके अलावा कवियत्री कनक रतनू, कवि भवानी पाईवाल और गणेश कलवाणी भी अपनी काव्य रचना सुनाएंगे।

कल्ला ने बताया कि एक दिवसीय स्थापना महोत्सव के दौरान बीकानेर गौरव सम्मान 2022 का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बीकानेर का नाम देश.विदेश में पहुंचाने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा बीकानेर के अब तक के पूर्व और वर्तमान विधायक, सांसद का और मरणोपरांत सम्मान भी किया जाएगा। इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों का भी सम्मान इस कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।

एक दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन, जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर और अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26