ब्लॉक हेल्थ केम्प में मेडिकल मोबाइल यूनिट ने निभाई भागीदारी - Khulasa Online ब्लॉक हेल्थ केम्प में मेडिकल मोबाइल यूनिट ने निभाई भागीदारी - Khulasa Online

ब्लॉक हेल्थ केम्प में मेडिकल मोबाइल यूनिट ने निभाई भागीदारी

बाप. जोधपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागए राज्य सरकार व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाप द्वारा आयोजित ब्लॉक हेल्थ मेले में आज सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान के सहयोग वॉकहार्ड फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट ने आज स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य मुद्दों पर पेम्पलेट के माध्यम से शिविर में आने वाले 200 से अधिक लोगो को जानकारी दी। सौर्य ऊर्जा के सीएसआर सलाहकार मनोज व्यास ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन से बाप ब्लॉक के 50 गांव में मेडिकल वेन सेवा दे रही है। उसके काम क्व बारे में आज ब्लॉक स्तर पर प्रस्तुत दी गई और केम्प में टीम द्वारा लोगो का सहयोग किया गया। मोबिलाइजर अशोक कुमार ने बताया कि जन स्वास्थ्य 20 मुद्दों यथा अनीमिया, मोटापा, सर्प दंश, रेबीज, टीकाकरण, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, मलेरिया, डायरिया सहित कई मुद्दों की जानकारी पेम्पलेट द्वारा दी गई। प्रोजेक्ट मैनेजर भोमराज सुथार ने बताया कि मेले में महिला डॉक्टर द्वारा 40 से अधिक महिला मरीजो को परामर्श दिया गया। मोबिलाइजर नखताराम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी मोबाइल मेडिकल वेन में लगी एलईडी द्वारा जनहित में प्रसारित की गई। इस दौरान नर्स अंजनाए ड्राइवर मूलचंद व निर्मल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26