बीकानेर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ ताबडतोड़ कार्यवाही से बदमाशों में मचा हडक़ंप - Khulasa Online बीकानेर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ ताबडतोड़ कार्यवाही से बदमाशों में मचा हडक़ंप - Khulasa Online

बीकानेर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ ताबडतोड़ कार्यवाही से बदमाशों में मचा हडक़ंप

बीकानेर। जिले के नई एसपी तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के सुपरविजन में हरिशंकर अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ग्रामीण Ÿ सुनील कुमार आरपीएस के निर्देशन में शालिनी बजाज आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के निकट सुपरविजन में श्री महावीर बिश्नोई पु. नि थानाधिकारी जेएनवीसी, संजयसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली नवनीत सिंह उनि थानाधिकारी गंगाशहर श्री रूपाराम उनि थानाधिकारी देशनोक, श्री जगदीश उनि थानाधिकारी जसरासर,  रामचन्द्र उनि थानाधिकारी शेरूणा व  दीपक यादव हैडकानि डीएसटी टीम ने अवैध हथियार व ईनामी / वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घुमते रहते हैं व कुछ संदिग्ध शख्सों द्वारा बड़ी मात्रा में बाहर से हथियार लाकर बीकानेर शहर के आवारा किस्म के लडक़ो को हथियार सप्लाई करते हैं व सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते रहते है। बीकानेर में कई लोगो के पास अवैध हथियार है जो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते है। उक्त विश्वसनीय सूचना को डीएसटी टीम द्वारा गहनता से विश्लेषण करते हुए उक्त संदिग्ध शख्सों के बारे में जानकारिया जुटाई जिससे यह तथ्य सामने निकल कर आया की उक्त कुछ शख्तों के पास अवैध हथियार है ।
टीम का कार्य
उक्त विश्वसनीय सूचना पर कार्य करते हुए जिला विशेष टीम, पुलिस थाना नयाशहर, गंगाशहर, देशनोक, जसरासर व शेरूणा की संयुक्त कार्यवाही ।
प्रकरण नम्बर 01.
08 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त अनिल बिश्नोई को गिरफ्तार करने का तरीका
टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश की पालना करते हुये बीकानेर जिले में अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किये। उक्त टीम ने पूरी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुये मुल्जिम अनिल बिश्नोई की सम्पूर्ण जानकारीयां जुटाई की उसके पूर्व में कौन-कौन सम्पर्क में लोग थे व किन किन स्थानो पर आना-जाना होता था। उक्त टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुये कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये मुल्जिम से जुडे हुये लोगो व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी गयी। डीएसटी टीम ने मुल्जिम अनिल बिश्नोई से जुडे संदिग्ध लोगो पर रोजाना मॉनिटरींग करते पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचनाओं पर तकनिकी विश्लेषण करते हुये डीएसटी पुलिस थाना जेएनवीसी की संयुक्त कार्यवाही से उक्त मुल्जिम अनिल बिश्नोई को मय पिस्टल के साथ आज दिनांक 05.04.2023 को बीकानेर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
मुल्जिम का छुपने व फरारी का तरीका:-
उक्त मुल्जिम अनिल बिश्नोई के दौराने पूछताछ में सामने आया है कि घटनाकारित करने के बाद अभियुक्त फरारी काटने के लिये आसाम, नागालैण्ड, चंडीगढ, हिसार, हैदराबाद, जोधपुर, जयपुर, गंगानगर गया। आज दिनांक को बीकानेर से बस द्वारा जयपुर जाने के फिराक में था, उसी दरमियान पुलिस की सतत निगरानी व आ सूचना से आरोपी अनिल बिश्नोई को गिरफ्तार किया
जेएनवीसी की संयुक्त कार्यवाही से उक्त मुल्जिम अनिल बिश्नोई को मय पिस्टल के साथ आज दिनांक 05.04.2023 को बीकानेर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम का छुपने व फरारी का तरीका:-
उक्त मुल्जिम अनिल बिश्नोई के दौराने पूछताछ में सामने आया है कि घटनाकारित करने के बाद अभियुक्त फरारी काटने के लिये आसाम, नागालैण्ड, चंडीगढ, हिसार, हैदराबाद, जोधपुर, जयपुर, गंगानगर गया। आज दिनांक को बीकानेर से बस द्वारा जयपुर जाने के फिराक में था, उसी दरमियान पुलिस की सतत निगरानी व आ सूचना से आरोपी अनिल बिश्नोई को गिरफ्तार किया
प्रकरण नम्बर 02.
विश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि बजरंग लाल तर्ड पुत्र पुत्र ओमप्रकाश तर्ड जाति जाट उम्र 18 साल निवासी जसरासर जिला बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना जसरासर के श्री सागरमल हैडकानि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध
शक्स बजरंग लाल तई को मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
प्रकरण नम्बर 03.
विश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट निवासी लालमदेसर जिला बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना गंगाशहर के श्री गौरव उनि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध शक्स मदनलाल को मौका पर ही दबोच लिया, उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
प्रकरण नम्बर 04.
विश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि कमलेश ढाका पुत्र विजयपाल ढाका निवासी फतेहपुर, सीकर जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना शैरूणा के श्री मनोज हैडकानि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध शक्स कमलेश ढाका को मौका पर ही दबोच लिया. उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
प्रकरण नम्बर 05.
विश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि हडमानाराम पुत्र रामचन्द्र जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी बन्धडा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना देशनोक के नत्थाराम हैडकानि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध शक्स हडमानाराम उर्फ चिगा मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पत्ता-
अनिल बिश्नोई पुत्र भवरलाल निवासी गली नम्बर 04 राजीव नगर मुक्ताप्रसाद पीएस नयाशहर बीकानेर।
हडमानाराम पुत्र रामचन्द्र जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी बन्धडा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर 03 बजरंग लाल तर्ड पुत्र पुत्र ओमप्रकाश तर्ड जाति जाट उम्र 18 साल निवासी
जसरासर जिला बीकानेर 04 मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट निवासी लालमदेसर जिला बीकानेर.
आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
प्रकरण नम्बर 05.
विश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि हडमानाराम पुत्र रामचन्द्र जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी बन्धडा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना देशनोक के नत्थाराम हैडकानि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध शक्स हडमानाराम उर्फ चिगा मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पत्ता-
अनिल बिश्नोई पुत्र भवरलाल निवासी गली नम्बर 04 राजीव नगर मुक्ताप्रसाद पीएस नयाशहर बीकानेर।
हडमानाराम पुत्र रामचन्द्र जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी बन्धडा पुलिस थाना नोखा
जिला बीकानेर 03 बजरंग लाल तर्ड पुत्र पुत्र ओमप्रकाश तर्ड जाति जाट उम्र 18 साल निवासी
जसरासर जिला बीकानेर 04 मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट निवासी लालमदेसर जिला बीकानेर
कमलेश ढाका पुत्र विजयपाल ढाका निवासी फतेहपुर सीकर
कार्यवाही व गिरफ्तार करने वाली टीम
श्री शालिनी बजाज आरपीएस श्री महावीरसिंह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी, श्री नवनीत उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर श्री रूपाराम उनि थानाधिकारी देशनोक, श्री रामचन्द्र उनि थानाधिकारी पुलिस थाना शैरूणा श्री संजयसिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली श्री गौरव उनि श्री जगदीश पांडर उनि थानाधिकारी जसरासर, श्री रामकरण सउनि श्री दीपक यादव हैडकानि (साईबर सैल), श्री दिलीपसिंह हैडकानि (साईबर सैल ) श्री महावीर हैडकानि, श्री मुकेश हैडकानि श्री अब्दुल सतार हैडकानि, श्री रोहिताश हैडकानि, श्री नत्थाराम हैडकानि, श्री सुरेन्द्र हैडकानि, श्री सागरमल हैडकानि, श्री गुलाबनमी कानि श्री देवेन्द्र कानि, श्री सूर्यप्रकाश कानि श्री तेजाराम कानि. श्री रामदयाल कानि श्री मुखराम कानि श्री महेन्द्र कानि श्री सीताराम कानि श्री पुनमचन्द्र . डीआर व नरेन्द्र डीआर
नोट:- उक्त कार्यवाही में श्री संजयसिंह उनि श्री दीपक यादव हैडकानि व श्री दिलीपसिंह हैडकानि की विशेष भूमिका रही।
पुलिस टीम मय अभियुक्त अनिल बिश्नोई पुलिस टीम मय अभियुक्त कमलेश ढाका

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26