राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, नया वैरिएंट चिंता का कारण, प्रदेशाध्यक्ष डोटासर भी संक्रमित - Khulasa Online राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, नया वैरिएंट चिंता का कारण, प्रदेशाध्यक्ष डोटासर भी संक्रमित - Khulasa Online

राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, नया वैरिएंट चिंता का कारण, प्रदेशाध्यक्ष डोटासर भी संक्रमित

खुलासा न्यूज। राजस्थान समेत पूरे देश में कोरोना फिर से बढऩे लगा है। पिछले 20 दिन से केसों में इजाफा हुआ है। आखिरी 24 घंटे की रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि 949 लोगों की जांच की गई। एक्सपर्ट्स इस कोविड के बढऩे के पीछे ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट XBB 1.16 को कारण मान रहे हैं। राजस्थान में इस वैरिएंट के पिछले दो सप्ताह में 70 फीसदी से ज्यादा केस डिटेक्ट हुए हैं। इस कारण राजस्थान में संक्रमण दर एक से बढ़कर तीन फीसदी के ऊपर चली गई है। कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए खांसी-जुकाम और बुखार के सस्पेक्ट मरीजों के लिए डॉक्टर्स ने कोविड जांच को अनिवार्य कर दिया है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव:- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26