
अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्री कोलायत के कपिल सरोवर के जल बहाब क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर लगातार ग्रामीणों में रोष है गुरुवार को खनि अभियंता राजेन्द्र बलारा उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार,माइन्स एसोसिएशन के दिनेश काकड़ा,राजेश चूरा,संदीप चानना,सौरभ चानना,मोहित डागा सहित ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने कपिल सरोवर का निरीक्षण किया। खनि अभियंता ने डिएम एफ टी के फंड से तालाब की सफाई करवाने का आश्वासन दिया। लगातार स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग जल बहाव क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे है। लेकिन अवैध खनन को लेकर अधिकारी मौन है।समाज सेवी दलीपसिंह ने कपिल सरोवर के जल बहाव क्षेत्र में आने वाली नदियों के सीमाज्ञान करवाने की मांग की।राजस्व तहसीलदार ने सीमाज्ञान को असम्भव बताते हुवे सीमाज्ञान का मना कर दिया और कहा कि रिकार्ड में नदियों का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है। वर्तमान में नदिया बहुत छोटी है। डॉ पुरषोतम पुरोहित ने सरोवर में आने वाली तीनो नदियों को खुलवाने की मांग करते रहे ग्रामीणो ने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन नदियों पर ध्यान नहीं देगे तो हमे मजबूरन कलंक्टर कार्यालय में धरना देना पड़ेगा। एडवोकेट दलीपसिंह ने कहा कि अगर प्रशासन मढ़ कोटडी के तालाबों पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने ओर तालाबों की खुदवाई का कार्य करवाने तो अच्छा है नहीं तो हमें न्यायालय में जाना पड़ेगा। ग्रामीण सवाई सिंह राजपुरोहित,कमल कुमार सेन,कोटडी सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल मेघवाल व ग्रामीण उपस्थित रहे।


