
अवैध डीजल से भरी पिकअप को ग्रामवासियों ने पकड़ी






खुलासा न्यूज बीकानेर। तहसील के गांवो में हरियाणा से डीजल लाकर स्थानीय पम्प से सस्ता देने का गड़बड़झाला चलने की शिकायतें लगातार आ रही है। इस सम्बंध में सैंकड़ों शिकायतों पर कार्रवाई नही होने से गांव देराजसर में गुरुवार को पब्लिक ही पुलिस बन गयी। गांव में संचालित शिवशक्ति पेट्रोलियम के संचालक पुत्र प्रकाश सिंह ने बताया कि गांव में लगातार अवैध डीजल की सप्लाई हो रही थी। गुरुवार को भी डीजल लेकर पिकअप आई तो उसे हमने अपने स्तर पर ग्रामीणों के सहयोग से रुकवा लिया और पकड़ कर सेरूणा थाने ले आएं है। गाड़ी में 10 ड्रम रखे हुए हैं जिनमे 3 ड्रम भरे हुए हैं जिनमे करीब 600 लीटर से ज्यादा डीजल भरा हुवा है। ग्रामीणों द्वारा ही पुलिसिंग करने के बाद मामला उलझ गया है और पुलिस ने डीएसओ को ही इस संबंध में कार्रवाई करने का अधिकार बताया है। पम्प संचालक ने इस बारे में डीएसओ को सूचना दी तो वहां से भी कोई संतोषजनक कार्रवाई की बात नहीं की गई है।


