आईपीएल पर बीसीसी का फैसला:2021 में 8 टीमों के साथ होगा टूर्नामेंट - Khulasa Online आईपीएल पर बीसीसी का फैसला:2021 में 8 टीमों के साथ होगा टूर्नामेंट - Khulasa Online

आईपीएल पर बीसीसी का फैसला:2021 में 8 टीमों के साथ होगा टूर्नामेंट

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की गुरुवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 89वीं एनुअल जनरल मीटिंग में  के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। ्रत्ररू में इस बात पर सहमति बनी है कि 2021 में टूर्नामेंट में पहले की तरह 8 टीमें ही खेलेंगी, लेकिन 2022 में दो टीमें और शामिल की जाएंगी।
मीटिंग में फैसला हुआ है कि कोरोना की वजह से जितने भी फस्र्ट क्लास प्लेयर्स हैं, चाहे वे पुरुष हो या महिला सबके नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
2028 ओलिंपिक में क्रिकेट को समर्थन
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी से क्लेरीफिकेशन के बाद 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के के फैसले का समर्थन करेगा।
अदाणी ग्रुप और गोयनका ग्रुप को अहमदाबाद फ्रैंचाइजी में दिलचस्पी
नई टीमों में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को लेकर बातचीत चल रही है। अदाणी ग्रुप और गोयनका ग्रुप दोनों ने ही इस फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
टेक्निकल कमेटी बनाने पर चर्चा
सूत्र के मुताबिक, च्च्सलेक्शन कमेटी क्रिकेट कमेटी का पार्ट है। इसके साथ ही एक टेक्निकल कमेटी को भी बनाने की जरूरत है। ये सब स्टैचुअरी सब-कमेटी होंगी। इसके साथ ही अंपायर्स सब-कमेटी भी बनाई जा सकती है। बैठक में नेशनल क्रिकेट एकेडमी से जुड़े मुद्दों के बारे में भी बातचीत चल रही है।
गांगुली बोर्ड में डायरेक्टर बने रहेंगे
सूत्रों के मुताबिक क्चष्टष्टढ्ढ अध्यक्ष सौरव गांगुली ढ्ढष्टष्ट बोर्ड में डायरेक्टर बने रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सेक्रेटरी जय शाह डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, शाह में भारत रिप्रेजेंटेटिव भी होंगे। वह ढ्ढष्टष्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव मीटिंग में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राजीव शुक्ला बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त
ने घरेलू क्रिकेट को शुरू करने पर भी फैसला लिया है। जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 चैम्पियनशिप के बाद सभी घरेलू टूर्नामेंट्स कराए जाएंगे। राजीव शुक्ला को औपचारिक तौर पर बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। महिम चौधरी के बाद से ये पद खाली था।
वल्र्ड कप को लेकर टैक्स में छूट पर केंद्र सरकार से होगी बात
सेक्रेटरी जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल केंद्र सरकार से  टी-20 वल्र्ड कप 2021 और 2023 वनडे वल्र्ड कप को लेकर टैक्स में छूट देने को लेकर बात करेगा। दोनों ही वल्र्ड कप भारत की मेजबानी में होने हैं।
क्रिकेटर्स का इंश्योरेंस कवर बढक़र 10 लाख रुपए तक
सूत्रों के मुताबिक  ने क्रिकेटर्स का इंश्योरेंस कवर बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख रुपए कर दिया है। साथ ही बोर्ड ने अंपायर्स, मैच रेफरी और स्कोरर्स की रिटायरमेंट उम्र को बढ़ाकर 55 से 60 कर दिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26