
लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के विक्रम स्वामी बने पीसीसी सहवृत सदस्य






न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर।प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल संयोजक विक्रम स्वामी की सक्रियता व पार्टी के प्रति निष्ठा व समर्पण का इनाम देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोंविन्द सिंह डोटासरा ने उन्हें पीसीसी मेंबर मनोनीत किया तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने का अवसर प्रदान किया !
पीसीसी द्वारा फोन कर विक्रम स्वामी को यह सूचना दी गई !
विक्रम स्वामी रायपुर ( छत्तीसगढ़) पहुँचे है जहां वो 24 फरवरी से 26 फरवरी तक रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होंगे ।
विक्रम स्वामी के पीसीसी मेंबर बनने पर लूनकरनसर क्षेत्र में खुशी की लहर है !


