शिक्षक भर्ती परीक्षा कल से, हो सकती है नेटबंदी - Khulasa Online शिक्षक भर्ती परीक्षा कल से, हो सकती है नेटबंदी - Khulasa Online

शिक्षक भर्ती परीक्षा कल से, हो सकती है नेटबंदी

खुलासा न्यूज। राजस्थान में 48,000 पदों पर होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान प्रदेश के 11 जिलों में शनिवार को नेटबंदी हो सकती है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शुक्रवार को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 25 फरवरी से 1 मार्च तक नेटबंदी करने की मांग की थी। इसके बाद गृह विभाग ने सभी संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर नियम अनुसार कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में 11 जिलों में शनिवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नेटबंदी की जा सकती है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही या नकल न हो। इस बात को ध्यान में रखकर हमने सरकार से 11 जिलों में नेटबंदी की मांग की है। हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांग को मानते हुए नेटबंदी करेगी। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। बता दें कि भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार आयोग की ओर से जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बीकानेर, टोंक, भरतपुर, अलवर, श्रीगंगानगर और उदयपुर जिले में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

11 जिलों में होगी परीक्षा

11 जिलों में 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए 9 लाख 64 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस दौरान 25 फरवरी को पहली पारी में लेवल वन की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके 25 फरवरी को ही दूसरी पारी से 1 मार्च तक लेवल 2 के सब्जेक्ट के अनुसार भर्ती परीक्षा होगी। जिसके लिए 2940 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित ड्रेस कोड में डेढ घंटे पहले पहुंचने पर ही अभ्यर्थियों को एंट्री दी जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26