Gold Silver

कांग्रेस कमेटी के सचिव नदीम जावेद को गुलाम मुस्तफा ने रखी अपनी बात और जताई पूर्व और पश्चिम विधानसभा से दावेदारी

खुलासा न्यूज़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव आलीजनाब नदीम जावेद साहब को बीकानेर पूर्व एवम पश्चिम विधानसभाक्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने हेतु आवेदन सुपुर्द करते हुए निवेदन किया कि लगातार 35वर्षो से समर्पित भावना से पार्टी की विचारधारा को आगे बढाते हुए जिला एवम प्रदेश स्तर पे संगठन को मजबूती देने का काम करने के बावजूद सत्ता की प्रत्यक्ष भागीदारी से वंचित रहा हूं.
राष्ट्रीय सचिव महोदय से निवेदन किया कि बीकानेर जिला ही नहीं अपितु पूरे लोकसभाक्षेत्र मे सभी वर्गो से जुड़ाव है मेरा ,
बीकानेर जिले की सातों विधानसभा व लोकसभा पार्टी प्रत्याशीगण एवम निगम कारपोरेटस ,सभी की और से प्रदेश नेतृत्व को चुनावों मेरे द्वारा किये गये प्रयासों से अवगत कराते हुए मुझे उचित मान-सम्मान एवम भागीदारी देने हेतु सिफारिश की गयी.
गुलाम मुस्तफा

Join Whatsapp 26