डूडी के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, हाथ-पांव में नजर आने लगी हरकत, डॉक्टर्स ने कहा- यह शुभ संकेत - Khulasa Online डूडी के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, हाथ-पांव में नजर आने लगी हरकत, डॉक्टर्स ने कहा- यह शुभ संकेत - Khulasa Online

डूडी के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, हाथ-पांव में नजर आने लगी हरकत, डॉक्टर्स ने कहा- यह शुभ संकेत

खुलास न्यूज, बीकानेर। कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य अब सुधार हो रहा है। जो एक बड़ी राहत देने वाली खबर है। जानकारों ने बताया कि डूडी के पैरों में अनुभूति या अहसास लौटने लगा है। पहले उनके एक पांव में चिकौटी काटने पर हरकत होती थी। अब ऐसा दोनों पांवों में होने लगा है। ऐसा होना भी डॉक्टर्स के लिहाज से एक अच्छा संकेत है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने बाकायदा इसका वीडियो बनाया और डूडी के परिजनों को दिखाया है। इसके साथ ही दूसरी अच्छी बात यह है कि शरीर के बाकी सभी अंग और प्रक्रिया पूरी तरह ठीक है। मसलन बीपी, शुगर, हार्ट, लीवर, किडनी आदि अंगों की एक्टीविटी ठीक है। ऐसे में डॉक्टर अब वेंटीलेटर पर भी उनको दी जाने वाली ऑक्सीजन की मात्रा में धीरे-धीरे कम कर रहे हैं। ऐसा करने की वजह यह है कि डूडी का खुद का रेस्पिरेटरी सिस्टम अब धीरे-धीरे ज्यादा असरकारी हो रहा है। बता दें कि मेदांता पहुंचने के बाद डूडी की दुबारा एमआरआई भी की गई। उनके पास जाने की किसी को इजाजत नहीं है। एक अटेंडेंट दिन में एकाधबार पूरे प्रिकॉशन के साथ जाकर देखकर आता है। ऐसे में इन सूचनाओं के बाद परिजनों सहित समर्थक काफी आशन्वित हुए हैं। मेदांता में डूडी की पत्नी सुशीला देवी, पुत्र अजय, पुत्रियां अजंता एवं एलोरा, भतीजे अतुल, अमित, सुरेश डूडी आदि मौजूद हैं। ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी वहां पहले से मौजूद हैं और अन्य नेता भी अब धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं। हालांकि फिलहाल डूडी के पास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही, जिसका एक बड़ा कारण यह भी कि किसी तरह कोई इन्फेकशन नहीं हो जाए। लिहाजा इस संभव यही प्रयास किया जा रहा है कि कम से कम लोग डूडी के पास पहुंचे। वहीं, सीएम अशोक गहलोत स्वयं लगातार डूडी का हेल्थ अपडेट ले रहे हैं। बात यह भी सामने आ रही है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए डॉक्टर्स से बात की है।

 

दुआओं का दौर जारी, हवन, अभिषेक, पूजा-पाठ, दान का क्रम जारी

 

डूडी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रदेशभर में उनके प्रशंसकों, पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हवन, पूजा-पाठ, अभिषेक व दान किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द डूडी के स्वास्थ्य सुधार हो। इसी तरह, डूडी के ससुराल बासी-बरसिंहसर गांव स्थित जसनाथजी की बाड़ी में भी गांव के लोगों ने हवन कर डूडी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26