बीकानेर / अधिवक्ता को देशद्रोही कहकर सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो,  कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर / अधिवक्ता को देशद्रोही कहकर सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो,  कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  न्यायालय परिसर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एक अधिवक्ता के खिलाफ देशद्रोही के नारे लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में मानहानि सहित कई भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व एडवोकेट ललित घारू से अभियुक्तगण गोपाल वाल्मीकि, शिखरचंद तेजी, दुर्गाराम तेजी व राजेश तेजी, मनीष तेजी एवं विमला देवी से रूपयों को लेकर रंजिश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उक्त आरोपियों ने न्यायालय परिसर व एसपी कार्यालय के समक्ष देशद्रोही वकील ललित घारू शब्द का संबोधन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर नारे लगाए एवं देशद्रोही वकील बताकर अकारण प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर वकीलों में भारी आक्रोश व्याप्त था। इस पूरे प्रकरण का वीडियो अभियुक्तणों ने सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
परिवादी ललित घारू की उक्त शिकायत पर एडवोकेट इरशाद अन्जुम काजी, योगेश रामावत ने अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 बीकानेर में अंतर्गत धारा 499, 500, 506, 141, 143, 120 बी भादस एवं आईटी एक्ट की धारा के तहत परिवाद प्रस्तुत किया। जिस पर न्यायालय द्वारा सभी अभियुक्तणों के खिलफ मुकदमा दर्ज किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |