राजस्थान का सबसे शातिर महाठग पकड़ा गया, बीकानेर में भी कई लोगों को बनाया था शिकार, गहलोत के बेटे के नाम से निकलवाई ऑडी - Khulasa Online राजस्थान का सबसे शातिर महाठग पकड़ा गया, बीकानेर में भी कई लोगों को बनाया था शिकार, गहलोत के बेटे के नाम से निकलवाई ऑडी - Khulasa Online

राजस्थान का सबसे शातिर महाठग पकड़ा गया, बीकानेर में भी कई लोगों को बनाया था शिकार, गहलोत के बेटे के नाम से निकलवाई ऑडी

राजस्थान में सबसे शातिर ठग पकड़ा गया है। यह SP, MLA समेत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव के नाम से भी ठगी कर चुका है। राज्य के 16 जिलों में लोगों को अपना शिकार बना चुका महाठग भेराराम जिस जेल में रहा, उसके जेलर के रिश्तेदार से भी छह लाख रुपए की धोखधड़ी कर चुका है। हाल ही में इसने जयपुर में SHO बनकर एक ज्वेलर से 3.5 लाख रुपए ठगे।

सुरेश घांची उर्फ भेरिया उर्फ भेराराम राजस्थान सहित मध्यप्रदेश और गुजरात के विधायकों, व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों को ठग चुका है।  पाली जिले के रजतनगर का रहने वाला भेराराम सिर्फ आठवीं पास है और लोगों की हुबहू आवाज कॉपी कर लेता है। पुलिसकर्मी भी इसके सामने कुछ भी बोलने से कतराते हैं।

इंदौर के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे से भी रुपए मांग चुका है। यह कभी SP तो कभी MLA बनकर बडे-बड़े बिजनेसमैन से बीमारी का बहाना बनाकर रुपए ऐंठता है।  राजस्थान का सबसे शातिर महाठग ने बीकानेर में भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया था। इनके खिलाफ बीकानेर में भी कई केस दर्ज है।  इसके खिलाफ 60 से ज्यादा ठगी के मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं।

भेराराम पुलिस अधिकारियों के नाम पर नीचे स्तर के पुलिसकर्मियों को कॉल कर केस में फाइल जांच बदलवा लेता है। साथ ही लोगों से भी केस में मदद के नाम पर रुपए लेता है। पकड़े जाने के बाद जेल से बाहर आते ही फिर से यही काम करने लगता है। 15 दिन पहले ही जेल से छूट कर आने के बाद जयपुर के ज्वेलर से 3.50 लाख रुपए माणक चौक SHO बनकर खाते में डलवा लिए थे। ज्वेलर ने SHO से रुपए मांगे तो पूरे खेल का पर्दाफाश हुआ। फिलहाल, पुलिस ने इसे 5 दिन के रिमांड पर ले रखा है। इसे पाली व जोधपुर में पुलिस जांच करने लेकर गई है।

जुए की लत ने बनाया शातिर ठग
सुरेश के खिलाफ पहला मामला 2006 में सामने आया था। जुए की लत को पूरा करने के लिए छोटी-छोटी चोरियां करने लगा था। बाद में ठगी करने लग गया था। 15 साल में सुरेश ने राजस्थान में 16 जिलों में 60 ठगी कर डाली थी। सबसे ज्यादा पाली, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, कोटा, बीकानेर, सिरोही, चितौडगढ़, सीकर, चूरू, बाडमेर, गंगानगर, बाडमेर, हनुमानगढ़, राजसमंद में दर्ज है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26