
शहर में वाहन चोर सक्रिय, लगातार हो रहे वाहन चोर






खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से वाहन चोर पुरी तरह से सक्रिय है आये दिन किसी ना किसी पुलिस थाना क्षेत्र से वाहन चोरी हो रहे है लेकिन पुलिस अभी तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं कर पाई है। आजकल तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये कि दिनदहाड़े ही वाहन चोरी हो रहे है। चोर मौका मिलते ही मास्टर चाबी से पलक झपकते ही वाहन को उड़ा लेते है और बाइक को लेकर रफ्फूचक्कर हो जाते है। दो अलग-अलग जगह बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई है। दोनों कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र की है। गैर सरीयों का मौहल्ला निवासी शमशेर अली ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह भैरुंजी गली में स्थित मास्टरजी की दुकान में काम करता है। कोयला गली रांकावत दूध भण्डार के घर के आगे अपनी बाइक को हमेशा खड़ा करता है। जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे उसकी बाइक वहां से एक युवक चोरी कर ले गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसी तरह रानी बाजार आनंद आश्रम के पास पार्क की गई बाईक अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। दो युवक बाइक को चोरी कर ले जाते कैमरे में कैद हुए है। इस तरह हर दिन शहर के बाजारों से दुपहिया वाहन चोरी हो रहे है। ये चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है। अगर इस तरह चोरी की घटनाएं लगातार होती रहेगी तो पुलिस प्रशासन की व्यवस्था से आम-आदमी का विश्वास उठ जाएगा। इस विश्वास को कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन के लिए यह जरूरी हो जाता है कि चोरों को पकड़कर सलाखों में डालें ताकि चोरी की घटनाएं पर अंकुश लग सके।


