विद्यालय में 12 साल के बच्चों के हुआ वैक्सीनेशन - Khulasa Online विद्यालय में 12 साल के बच्चों के हुआ वैक्सीनेशन - Khulasa Online

विद्यालय में 12 साल के बच्चों के हुआ वैक्सीनेशन

बीकानेर।बीकानेर। जिले में 12 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन कैंप जगह- जगह लगाकर कोरोना को भगाने के लिए लगे हुए है। इसी क्रम भुजिया बाजार डिस्पेंसरी टीम ने मोहता सराय स्थित विवेक बाल मंदिर स्कूल में कोरोना का टीके का कैंप लगा जिसमें करीब दो दर्जन बच्चों के वैक्सीनेशन हुआ। वैक्सीनेशन टीम में ललित रावत, भगवानराम ने वैक्सीनेशन किया। उन्होने बताया कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति बच्चा वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे इसके लिए डिस्पेंसरी की तरफ से प्रचारप्रसार भी किया जा रहा है। शाला स्टाफ नंदा भादाणी, डिम्पल जैन, सोनू भादाणी ने सहयोग किया। वहीं शुक्रवार को राजकीय विद्यालय नंबर 3, सूरजबाल बाड़ी विद्यालय में वैक्सीनेशन कैम्प बाइक टीका एक्सप्रेस केयर इंडिया के माध्यम से आयोजित किया गया। कुल 79 लोगो को टीका लगाया गया। जिसमे टीका लगाने की टीम में केयर इंडिया के प्रतिनिधि रियाज अहमद व यूपीएच 3 के वैक्सिनेटर दीपक व राजकमल ने सम्पूर्ण रूप से कार्य को अच्छे से समापन किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26