ऊर्जा मंत्री बोले हमारे पास 2 दिन का कोयला केंद्र से की अतिरिक्त मांग - Khulasa Online ऊर्जा मंत्री बोले हमारे पास 2 दिन का कोयला केंद्र से की अतिरिक्त मांग - Khulasa Online

ऊर्जा मंत्री बोले हमारे पास 2 दिन का कोयला केंद्र से की अतिरिक्त मांग

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 4 माह बाद शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचे एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया अगवानी की इसके बाद मुख्यमंत्री श्री सर्किट हाउस के लिए निकल गए उनके साथ आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ आज हुई वार्ता के सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़ की सरकार को राजस्थान की परेशानी से अवगत कराया हालांकि छत्तीसगढ़ में अभी जो कोल आवंटन राजस्थान को हो रखा है उसको लेकर कुछ इश्यूज है। लेकिन जो आज की वार्ता हुई है उसके अनुरूप हमें सकारात्मक परिणाम जल्दी मिलने की आशा है।
भाटी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से कोयला मिलने तक हमने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि राजस्थान को अतिरिक्त कोल आवंटन करें .हमें उम्मीद है कि हमें अतिरिक्त कोयला मिलेगा।‌उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारे पास 2 से 3 दिन का ही स्टॉक है ।
जो काफी गंभीर समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे हैं निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के सेंट्रल पार्क में आज विरोध जताने के सवाल पर भाटी ने कहा कि मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है लेकिन अगर कोई विधायक जनप्रतिनिधि कोई मांग उठा रहे हैं तो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री उस पर सकारात्मक निर्णय लेंगे। भाटी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को लेकर मुख्यमंत्री सजग रहे है। प्रदेश के युवाओं को नौकरी मिले इसको लेकर आशा अनुरूप निर्णय होंगे। सीकर में स्थापित होने वाले गुरुकुल
विश्वविद्यालय को लेकर पूछे गए सवाल पर भाटी ने कहा कि इसको लेकर कमेटी बनी रहती है तब कमेटी अपनी रिपोर्ट देती है जो मामला सामने आया है इसके बाद हम इसको लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेंगे जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो।
मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती चन्द्रेश कुमारी के पति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया – गहलोत ने शुक्रवार शाम को पूर्व केंद्रीय मंत्री संस्कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी के उम्मेद हेरिटेज स्थित आवास पर जाकर उनके पति पूर्व नरेश आदित्य चंद देव कटोच के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। पूर्व केन्द्रीय के पति का गत 29 दिसंबर को हिमाचल के लम्बागाँव काँगड़ा में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उनके पुत्र ऐश्वर्या कटोच को भी ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री करीब 30 मिनट तक उनके आवास पर रुके और उनसे बातचीत की।इस अवसर पर राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, समाजसेवी जसवंत सिंह कच्छवाहा, मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा मृगेंद्र सिंह भाटी, सरपंच बारां भवानी सिंह, पवन मेहता, गोपाल सिंह होलपुर महेंद्र सिंह, हरी सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26