खतरे के साये हो रहा वैक्सिनेशन,बिना चिकित्सक हो रहा टीकाकरण,देखे विडियो - Khulasa Online खतरे के साये हो रहा वैक्सिनेशन,बिना चिकित्सक हो रहा टीकाकरण,देखे विडियो - Khulasa Online

खतरे के साये हो रहा वैक्सिनेशन,बिना चिकित्सक हो रहा टीकाकरण,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो केन्द्र व राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये वैक्सिनेशन करवाने के लिये करोड़ों रूपये प्रचार प्रसार कर टीकाकरण का संदेश दे रही है। वहीं दूसरी ओर बीकानेर में वैक्सिनेशन को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा गंभीर नहीं है। मंजर यह है कि टीकाकरण करवाने आने वाले लोग खतरे के साएं में टीक ाकरण करवा रहे है। मामला सिटी डिस्पेसरी नं 6 का है। जहां पिछले दो दिनों से न केवल बिना चिकित्सक के टीकाक रण किया जा रहा है। बल्कि जिस कमरे में टीकाकरण के बाद लोगों को बैठाया जा रहा है कि उस कमरे की पट्टियां तक टूटी हुई है। जो किसी हादसे को निमंत्रण दे रहा है।
टीकाकरण के दौरान अवकाश नहीं
हालांकि जिस दिन से टीकाकरण की शुरूआत हुई है। उस दिन से किसी भी अस्पताल व स्थास्थ्य केन्द्रों में अवकाश के दिन भी टीकाकरण किये जाने के आदेश हो रखे है। अगर कोई चिकित्सक व कार्मिक अवकाश लेता है तो उनकी एवज में अन्य की नियुक्ति की जाती है। ऐसे में सिटी डिस्पेसरी नं 6 में चिकित्सक अवकाश के होने के बाद भी विभाग की ओर से किसी अन्य चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति अवकाश अवधि के दौरान नहीं की गई। ऐसे में चिकित्सक के अभाव में टीकाकरण अभियान किया जा रहा है।
सीएमएचओ नहीं उठा रहे फोन
वैक्सिनेशन की दूसरी डोज लगावाने पहुंचे पूर्व पार्षद नरेश जोशी ने जब इस संदर्भ में सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप को फोन किया तो सीएमएचओ ने उनका फोन तक उठाना उचित नहीं समझा। ऐसे हालात में एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा आमजन के फोन नहीं उठाने से लोगों में रोष व्याप्त है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26