सडक़ों पर घूम रही है मौत, आवारा सांड ने फिर किया महिला को घायल - Khulasa Online सडक़ों पर घूम रही है मौत, आवारा सांड ने फिर किया महिला को घायल - Khulasa Online

सडक़ों पर घूम रही है मौत, आवारा सांड ने फिर किया महिला को घायल

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सडक़ों पर बेसहारा पशुओं के रूप में साक्षात मौत घूम रही है। बार बार शिकायतों के बावजूद इन बेसहारा पशुओं पर नियंत्रण नहीं किया जा रहा है और प्रशासन की ये नाकामी कस्बे के नागरिकों के लिए जानलेवा बन रही है। कई हादसों के बाद आज सुबह कस्बे में एक महिला को आवारा सांड ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला सन्तोष देवी पत्नी लालचंद नाई निवासी बिग्गा बास अपने घर के दरवाजे के आगे खड़ी थी और वापस घर में जाने के लिए मुड़ी तो पीछे से आवारा सांड ने उन्हें ऐसे मारा की उनके प्राण बाल बाल बचे है। सन्तोष देवी को पीछे की तरफ कमर के पास 10 टांके लगे है और हाथ के कैनुला में दर्द के इंजेक्शन व ताकत की दवाइयां दी जा रही है। पड़ौसियों ने बताया कि ये सांड गलियों में घूमते हुए मारने के लिए पीछे दौड़ता है। वहीं एक दिन पूर्व सिंधी कालोनी में भी एक सांड नागरिकों को पीछे दौड़ दौड़ कर मार रहा था और 3-4 जनों को चोटिल भी कर दिया था। नागरिकों ने पालिका व उपखंड कार्यालय में कई बार इन पशुओं को पकड़ कर कस्बे की सडक़ों को इनके आंतक से मुक्त करने की गुजारिशें की है। अब क्षेत्र के नागरिक इंतजार कर रहें है कि प्रशासन इस पर कार्रवाई करें और महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों के लिए काल बन रहे ऐसे पशुओं से उन्हें बचाए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26