Gold Silver

स्कूलों में रिक्त पड़े पद अब भरे जाएंगे, लेवल-1 के 19084 शिक्षकों को जिला आवंटित

खुलासा न्यूज बीकानेर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिक्षा विभाग ने रविवार को लेवल-1 के 19084 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। इन शिक्षकों को जिला आवंटित हो गया है। अब जिला शिक्षा अधिकारी इन्हें स्कूल में पोस्टिंग देंगे। राज्य के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की समस्या भी अब खत्म हो जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जिला आवंटन की सूचना सोशल मीडिया पर दी है। कल्ला ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को जिला आवंटित किया गया है। अब जिला शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में खाली पड़े पदों पर इनको पोस्टिंग देंगे। सभी टीचर्स को तुरंत स्कूल ज्वाइन करनी होगी। इस संबंध में प्रारम्भिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी अलग से आदेश जारी करेंगे। नए टीचर्स को पहली पोस्टिंग गांवों में स्कूलों में रिक्त पड़े पदों पर दी जाएगी। विभाग की ओर से पोस्टिंग के लिए पहले ही जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। महिला और दिव्यांग श्रेणी के टीचर्स को शहर के आसपास के ग्रामीण विद्यालयों में पोस्टिंग दी जाएगी।

गृह जिले से दूर भी दी जा रही पोस्टिंग

बड़ी संख्या में टीचर्स को अपने गृह जिले से बाहर भी पोस्टिंग दी जा रही है। दरअसल, हर जिले में रिक्त पद अलग-अलग हैं। ऐसे में शिक्षकों को मेरिट के आधार पर जिला आवंटित किया गया है। अधिकांश शिक्षकों को गृह जिले को छोड़ कर दूसरे जिले में नौकरी के लिए जाना पड़ेगा। प्रोबेशन पीरियड में इन टीचर्स को वापस गृह जिला मिलना मुश्किल होगा।

Join Whatsapp 26