आईडीबीआई बैंक में निकली वैकेंसी, 76100 मिलेगी सैलेरी

आईडीबीआई बैंक में निकली वैकेंसी, 76100 मिलेगी सैलेरी

नईदिल्ली. बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 226 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके तहत मैनेजर के 82 पदए जनरल मैनेजर के 111 पद और डिप्टी जनरल मैनेजर के 33 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज से 10 जुलाई तक अप्लाई कर सकता है।

योग्यता
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 60: अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
असिस्टेंट जनरल मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 28 साल से 40 साल और मैनेजर पदों के लिए 25 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वहींए डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम आयु 45 साल तय की गई है। हालांकिए सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 48,170 हजार से 76,010 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जून से 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्यए अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकिए अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। ‌

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |