नीट के जरिए होगी वेटरनरी कॉलेजों में एडमिशन, अगले साल आरपीवीटी परीक्षा बंद - Khulasa Online नीट के जरिए होगी वेटरनरी कॉलेजों में एडमिशन, अगले साल आरपीवीटी परीक्षा बंद - Khulasa Online

नीट के जरिए होगी वेटरनरी कॉलेजों में एडमिशन, अगले साल आरपीवीटी परीक्षा बंद

बीकानेर. प्रदेश के तीन सरकारी और सात प्राइवेट कॉलेजों में वेटरनरी कॉलेजों की 920 सीटें अगले साल से नीट परीक्षा से भरी जाएंगी। इसके अलग से राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट नहीं होगा। नीट की मेरिट से ही वेटरनरी स्नातक में भी एडमिशन दिया जाएगा।

विवि का तर्क है कि कई मेडिकल और वेटरनरी के लिए अभ्यर्थी को अलग.अलग परीक्षा देनी पड़ती है जबकि दोनों के टेस्ट होते हैं। इस साल आखिरी बार आरपीवीटी होगी जिसके फार्म जल्दी ही जारी होंगे। बीकानेर वेटरनरी कॉलेजए वेटरनरी कॉलेज उदयपुर और जयपुर में 100.100 सीटें सरकारी हैं। इसके अलावा अपोलो जयपुरए चौमूं और सीकर के प्राइवेट कॉलेजों में 100.100 सीटें हैं लेकिन डूंगरपुरए भरतपुरए देवली और हिंडौन वेटरनरी कॉलेजों में 80.80 सीटें हैं। 2011 में विवि गठित होने के बाद से विवि वेटरनरी की सीटें भरने के लिए अलग से राजस्थान प्री.वेटेरनरी टेस्ट कराने लगा। साइंस के जिन स्टूडेंट का चयन मेडिकल में नहीं होता वे वेटरनरी में प्रवेश लेना चाहता है लेकिन उसके लिए अलग से आरपीवीटी देनी पड़ती है।

विवि का तर्क है कि दोनों परीक्षा में एक विषय के स्टूडेंट्स बैठते हैं तो क्यों ना नीट परीक्षा से ही वेटरनरी में प्रवेश दिए जाए। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विवि ने हाल ही में यह मामला एकेडमिक काउंसिल में रखा जिसे पारित कर दिया गया। अब बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में जाएगा लेकिन फार्म भरने में देरी हो रही थी इसलिए इस साल अंतिम बार आरपीवीटी कराई जाएगी लेकिन अगले साल से नीट से ही प्रवेश होंगे।

अप्रैल तक एडमिशन हुए, अब एक सप्ताह बाद आरपीवीटी के होंगे आवेदन

पिछले साल कोरोना के कारण आरपीवीटी के तहत प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल 2022 तक चले जबकि दिसंबर में यह प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए थी। बीते सत्र में भी देरी हुई इसलिए अब नए एडमिशन के लिए विवि को कुछ इंतजार करना पड़ा। विवि प्रशासन का कहना है कि एक सप्ताह में आरपीवीटी के आवेदन मांग लिए जाएंगे। जल्दी ही परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नीट से एडमिशन के फायदे.नुकसान

नीट में जिन स्टूडेंट्स को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिलेगा उन्हें सरकारी वेटरनरी कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा।
जो स्टूडेंट नीट और आरपीवीटी दोनों के आवेदन भरते हैं उन्हें दो जगह ना तो फीस देनी होगी ना दो परीक्षाएं। परीक्षा देने के लिए बार.बार नहीं जाना होगा।
एक ही परीक्षा से प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों और प्राइवेट वेटरनरी कॉलेजों में एडमिशन लेने का विकल्प मिल जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26