
राजस्थान में ऑफिसर्स के पदों पर निकली वैकेंसी, 14 अक्टूबर तक करें अप्लाई, 1.41 लाख तक मिलेगी सैलरी







राजस्थान में ऑफिसर्स के पदों पर निकली वैकेंसी, 14 अक्टूबर तक करें अप्लाई, 1.41 लाख तक मिलेगी सैलरी
जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (सांख्यिकी अधिकारी - SO ) के 72 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आज से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आज से 14 अक्टूबर तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उमीदवार को हर महीने 43 हजार 300 रुपए से लेकर 1 लाख 41 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली दूसरी मूलभूत सुविधाएं भी दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में 21 साल से अधिकतम 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार की आयु गणना एक अक्टूबर , 2023 को आधार मान की जाएगी। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमो के अनुसार छूट मिलेगी। भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फिर मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।
